नशे की 400 गोलियों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार: पकड़ा गया आरोपी पहले भी जा चुका है जेल

*नही छूट रहा नशे का कारोबार।

मुज़फ्फरनगर-जनपद मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा छेड़े गए अभियान अवैध शराब ,नशीले पदार्थ, एवं इसमें संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के चलते थाना नई मंडी पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब एक आरोपी दिनदहाड़े नशे की गोलियां बेच रहा था, यहां चौकी इंचार्ज गांधी कॉलोनी राजकुमार ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया जिसके पास से नशे की 400 गोलियां भी बरामद हुई है , पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ संबंधित मामले में कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा छोड़े जा रहे अभियान अवैध नशा ,नशा खोरी, अवैध शराब, एवं नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त शातिर बदमाशों की धरपकड़ अभियान के क्रम में थाना नई मंडी पुलिस की चौकी गांधी कॉलोनी के इंचार्ज राजकुमार को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र के सरवट फाटक के पास नशे की गोलियां बेच रहे एक युवक को घेरा बंदी करते हुए दबोच लिया।

पकड़े गए युवक के पास 400 नशे की गोलियां भी बरामद हुई है पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर थाने भेज दिया जहां पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सलमान पुत्र शरीफ निवासी सुभाष नगर थाना नई मंडी होना बताया है।

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया सलमान पहले भी जेल जा चुका है फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ संबंधित मामले में कार्रवाई करते हुए आज उसे जेल भेज दिया है पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी के जेल जाने से नशाखोरी एवं इसकी बिक्री पर जरूर रोकथाम लगेगी।।

रिपोर्ट : भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *