संम्भल- संभल मुरादाबाद रोड पर हल्लू के पास एक ट्रक तेज गति के कारण अपना नियंत्रण होते हुए सड़क के बीच लगे डिवाइडर में जा घुसा। इस दुर्घटना से जहां डिवाइडर को नुकसान हुआ वहीं डिवाइडर के बीच लगा खंभा गिर जाने के कारण राहगीरों को भी आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक चालक नशे की हालत में तेज गति से ट्रक चला रहा था जिसकी वजह से ट्रक चालक नियंत्रत नहीं कर पाया और मौके से फरार हो गया
– सम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट
नशे की हालत में चालक नही कर पाया गति पर काबू
