बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सीएचसी के चिकित्सकों की टीम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देशन में सीएचसी खिरका के चिकित्सकों की टीम ने सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय औंध में जागरुकता अभियान चलाया। डा. आकांक्षा ने छात्रों को बताया नशे की लत जिंदगी को नरक बना देती है। टीम ने नशे के दुष्परिणाम बताए। चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें छात्र-छात्राओं को धूम्रपान और तम्बाकू से संभावित हानियों का चित्रण कर उनसे बचाव के संदेश लिखने थे। प्रतियोगिता में रिंकी प्रथम, विशाल सिंह द्वितीय और आर्यन को तृतीय स्थान रहे। टीम ने विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न दिए। टीम ने बच्चों के माध्यम से समाज को धूम्रपान ना करने और जानलेवा तम्बाकू का सेवन न करने का संदेश देने का वचन लेते हुए उन्हें भी इस नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में डा.शारिक, वेदप्रकाश, स्टॉफ नर्स शालिनी, फार्मासिस्ट मुकेश, प्रधानाध्यापक राहुल यदुवंशी, मोहन स्वरूप, कुसुम देवी आदि मौजूद रही।।
बरेली से कपिल यादव