बरेली। शहर में बिना डॉक्टर के पर्चे के नशे की गोलियां देने से मना करने पर मेडिकल स्टोर संचालक को दवा न देने से खफा युवको ने मारपीट कर फरार हो गए। मामला शनिवार की शाम का है। मेडिकल संचालक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। वही सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बिना डॉक्टर के पर्चे के नशे की दवाइयों की बिक्री पर रोक लगा दी गई। जिसके बाद मेडिकल संचालक भी ऐसी दवाओं को नहीं दे रहे है। शनिवार को हर में लाभ मेडिकल स्टोर के मालिक अंकित भाटिया अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान दो अज्ञात युवक उनकी दुकान पर पहुंच कर उनसे नशे की दवा मांगी। जिस पर संचालक ने डॉक्टर का पर्चा मांगा। वह युवक बिना डॉक्टर के पर्चे के दवा मांग रहे थे। दवा न देने पर नाराज युवकों ने मेडिकल स्टोर संचालक की पिटाई कर दी और फरार हो गए। इसके साथ ही आरोपी उनका मोबाइल भी ले गए। मामले में पीड़ित ने थाना प्रेमनगर पुलिस को तहरीर दी है। रविवार को घटना के विरोध में श्री कृष्ण लीला स्थल के सभागार प्रेमनगर मे बरेली रिटेल केमिस्ट वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने अन्य फुटकर दवा विक्रेताओं के साथ बैठक की। बैठक में फुटकर विक्रेताओं को नारकोटिक्स से संबंधित दवाई बेचने में जो समस्या आ रही है। इस पर गंभीरता से विचार किया गया। बैठक में पदाधिकारियों ने सहायक आयुक्त औषधि से जल्दी मुलाकात का फैसला लिया है। जिस से आने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सके और इस तरह की किसी भी घटनाओं से बचा जा सके। बैठक में विजय कुमार श्रीवास्तव, अंकित भाटिया, मोहित पांडे, मनीष प्रजापति गोला, उमेश सक्सेना, कमलेश प्रधान, शोभित गोयल, अजय शर्मा, हर्ष निमरानी, जितेन्द्र नाथ सक्सेना, सुरजीत यादव, राजेश अग्रवाल, सुशील बंसल, फहीम जावेद, शिवम आर्य एवं राशिद अहमद आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव