सीबीगंज, बरेली। थाना सीबीगंज क्षेत्र मे नशेड़ी पति ने खेत मे नराई कर रही पत्नी पर खुरपी से हमला कर दिया। खुरपी के हमले से उसके गाल व नाक सहित मुंह पर गंभीर घाव हो गए। आस पास खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने किसी तरह आरोपी के चंगुल से महिला को बचाया। सूचना पर इंस्पेक्टर सीबीगंज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे घायल महिला को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि थाना सीबीगंज पुलिस के मुताबिक चंद्पुर काजियान के रहने वाला राजेश नशे का आदि है। बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर उसकी पत्नी आशा उर्फ नन्ही खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। जिससे गुस्से में आकर राजेश ने आशा पर खुरपी से हमला कर दिया। जिससे उसकी नाक व चेहरे पर गंभीर चोट आई है। पत्नी को जख्मी करने के बाद उसने अपने को भी जख्मी कर लिया। चीख-पुकार सुन आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने किसी तरह आरोपी के चंगुल से उसे बचाया। आरोपी ने अपने आप को भी चोट पहुंचाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही सीबीगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार कांबोज, उप निरीक्षक नितेश शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और महिला व उसके पति को जिला अस्पताल मे भेजा गया है।।
बरेली से कपिल यादव