बरेली। दो लुटेरे सेटेलाइट से ई रिक्शा बुक करके ले गए और चालक को नशीले लड्डू खिलाकर उसे लूट लिया। फिर वे उसे रोड किनारे फेंककर फरार हो गए। बारादरी पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रेमनगर के मोहल्ला मौलानगर निवासी शिवम चौहान ने बताया कि 21 नवंबर को सेटेलाइट से दो युवकों ने फरीदपुर जाने के लिए छह सौ रुपए में उनका ई रिक्शा बुक किया। रास्ते में दोनों ने उन्हें लड्डू खिलाए और फिर उन्हें नशा होने लगा। वे दोनों उन्हें टिसुआ तक ले गए और मारपीट कर झाड़ियों में धक्का दे देने के बाद ई रिक्शा लेकर फरार हो गए। होश में आने पर वह थाना फतेहगंज पूर्वी पहुंचे तो उन्हें बारादरी जाने की बात कहकर टाल दिया गया। अगले दिन बारादरी पहुंचे तो वहां से भी टाल दिया गया। इसके बाद उन्होंने एसएसपी से शिकायत की तो उनके आदेश पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना बारादरी में लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव