मुज़फ्फरनगर /जानसठ – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत एंव जानसठ पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद के कुशल निर्देशन में इंस्पेक्टर योगेश शर्मा के नेतृत्व में एसएसआई बीरबल व् कस्बा चौकी इंचार्ज एसआई चंद्रसेन सैनी व पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी।
पुलिस नें चेकिंग के दौरान 250 ग्राम गांजा व 2 किलो 500 ग्राम पिसी हुई भांग के साथ एक आरोपी दीपक पुत्र कबूल सिंह निवासी मौहल्ला गंज जानसठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानसठ पुलिस का कहना है कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कसबे में इसी तरह अभियान जारी रहेगा।
रिपोर्ट भगत सिंह/जगदीश