बरेली। यात्रियों को नशीले पदार्थ देकर लूटपाट करने वाले कुख्यात जहरखुरान को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बरेली जंक्शन से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 6250 रुपये और 60 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के गांव दियोरारा निवासी बबलू के रूप में हुई है। जीआरपी इंस्पेक्टर सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को टीम ने जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चेकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ा। सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह तीन महीने पहले बरेली मे हुई जहरखुरानी की एक बड़ी वारदात में भी शामिल था। वह यात्रियों से बातचीत कर उन्हें विश्वास में लेता था और फिर नशीले पदार्थ खिलाकर बेहोशी की हालत में लूटपाट करता था। उसके खिलाफ हरदोई और बदायूं जिलों में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव
