गाजीपुर – नशीला पदार्थ पिला कर लोगों को लूटने वाले बदमाशों के गैंग के एक सदस्य को सैदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर भोर में लूटी गई टैक्सी कार भी जब्त कर ली गई। गिरफ्तार बदमाश सैदपुर कोतवाली के संजय पांडेय विक्रमपुर पंडितान का रहने वाला है। उसके दो साथी राहुल यादव तथा हरिकेश यादव फरार हैं। वह भुड़कुड़ा थाने के करंजी हरिहरपुर गांव के रहने वाले हैं।
एएसपी सिटी प्रदीप कुमार ने गिरफ्तार बदमाश संजय पांडेय के दोनों फरार साथी वाराणसी कैंट स्टेशन से सैदपुर आने के लिए ओला की कार रिजर्व किए। रास्ते में वाराणसी के चौबेपुर बाजार में कार रुकवाए और एक दुकान पर पहुंच कर कार चालक आशीर्वाद सिंह को पीने के लिए ठंडा दिए लेकिन कड़वा होने के कारण उसने उसे फेंक दिया। साथ ही दोनों सवारों पर उसे शक हुआ। लिहाजा वह फोन कर अपने भाई अंकित को बुला कर साथ ले लिया। उसके बाद वह सभी सिधौना आए। वहां भी दोनों भाइयों को चाय पिलाने की कोशिश हुई लेकिन कड़वा होने के कारण उन्होंने उसे फेंक दिया। इसके बाद बदमाश सैदपुर पहुंचने के बाद भीमापार के लिए चलने को कहे। रास्ते में विक्रमपुर पंडितान गांव के संजय पांडेय के घर रुके। वहां बदमाशों ने चालक तथा उसके भाई को चाय पिलाए। फिर सभी कार से जगदीशपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे और दोनों भाइयों को कार से जबरिया उतार कर बदमाश कार लेकर चलते बने। तब दोनों भाइयों ने पुलिस को सूचना दी। सैदपुर पुलिस हरकत में आई। भीमापार पुलिस चौकी इंचार्ज जगरनाथ यादव मौके पर पहुंचे और चालक तथा उसके भाई को लेकर विक्रमपुर पंडितान स्थित संजय पांडेय के घर पहुंचे।
कड़ाई से पूछताछ में संजय पांडेय कबूला कि कार चालक तथा उसके भाई को नशीली चाय पिलाई गई थी। यह जानकारी मिलने के बाद भीमापार चौकी इंचार्ज संजय पांडेय के बताए रास्ते पर निकले। रास्ते में करंजी हरिहर की दलित बस्ती के पास कार खड़ी मिली लेकिन दोनों बदमाश नदारद थे। पुलिस उनके साथी संजय पांडेय को गिरफ्तार कर ली। एएसपी सिटी ने बताया कि इस गैंग ने दो सप्ताह पहले कैंट स्टेशन से एक लग्जरी गाड़ी रिजर्व कर उसे लूट लिया था। फरार बदमाशों के खिलाफ पहले से ही हत्या तथा गैंगस्टर के मामले भुड़कुड़ा कोतवाली में दर्ज हैं जबकि गिरफ्तार संजय पांडेय पर वर्ष 2007 में मारपीट का मामला दर्ज हुआ था।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट