बिहार : मुजफ्फपुर जिला के तहत सकरा प्रखंड़ क्षेत्र के गिरीन्द्र नारायण उच्च विद्यालय में नशा मुक्ति दिवस मनाया गया, तथा छात्र छात्राओ के बीच नशा मुक्ति पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।जहाँ छात्र छात्राओ ने भाग लेकर अपने अपने अनुभव व ज्ञान के तहत निबंध लिख कर जबरदस्त प्रदर्शन किए । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा की नशीले पदार्थ के सेवन से कितने परिवार की जिन्दगी उजर गई। इस नशीले पदार्थ के सेवन से आर्थिक शरीरिक मानसिक क्षति व कष्ट उठाना पड़ता हैऔर कैंसर जैसे घातक बिमारी का सामना करना पड़ता है । वही लिवर दाॅत फेफडा गुर्दा भी प्रभावित हो जाते हैं, उन्होंने सभी लोगों से स्वास्थ्य रहने और सुखी जीवन व्यतीत करने को लेकर नशा का सेवन करने से हरसंभव दुर रहने को कहा ।बाद में प्रभात फेरी कर लोगों जागरूक किया। इस अवसर पर कामेशवर साह, बिरेन्द्र कुमार झा , सुचेता , अजित कुमार ,शम्भो शरण ,विष्णु कान्त झा, अरविंद कुमार ,प्रभात कुमार प्रभाकर, गोविंद भुषण, रेणु आन्द ,रेशमी कुमारी, सुरेन्द्र कुमार, कलीम अशरफ समेत अन्य शिक्षक शिक्षिका व कर्मचारी उपस्थित थे ।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार