फरीदपुर, बरेली। हरियाणा के यमुनानगर पुलिस ने अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। हरियाणा पुलिस ने दोनों तस्करों की निशानदेही पर फरीदपुर के कई तस्करों के छापामारी की लेकिन वे फरार हो गए। हरियाणा की यमुनानगर पुलिस ने फरीदपुर पुलिस से फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी है। कुछ दिन पहले हरियाणा के यमुनानगर की पुलिस ने चेकिंग के दौरान फरीदपुर के भूरे खां गोटिया निवासी सरताज और भोजीपुरा के नईम को दो किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों तस्करों से पूछताछ की तो उन्होंने फरीदपुर के भूरे खां के भूरे खां गोटिया और मोहल्ला ऊंचा, बेहरा, पढेरा के कई तस्करों का खुलासा किया। जिसके बाद हरियाणा के यमुनानगर के एसआई अनिल कुमार, एएसआई अमित एवं राजेंद्र पकड़े गए दोनों तस्करों के साथ फरीदपुर पहुंचे। उन्होंने दोनों तस्करों की निशानदेही पर भूरे खां गोटिया, मोहल्ला ऊंचा बेहरा एवं पढेरा गांव के तस्करों के यहां छापामारी की। हरियाणा पुलिस के आने की सूचना लीक होने की वजह से सभी तस्कर अपने घरों मे ताला डालकर फरार हो गए। पूरे दिन छापामारी के बाद हरियाणा पुलिस चली गई। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
