बिहार/मझौलिया- नशा मुक्ति जन जागरण अभियान को लेकर मझौलिया कन्या मध्य विधालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय पहुचें । वही अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शराब पीना या किसी तरह का नशा करना ये किसी के लिए कल्याणकारी नहीं है | आप किसी जाति , मजहब , दल के हो नशा सबके लिए नुकशानदेह है । नशा करने या शराब पीने से व्यक्ति का नैतिक , चारित्रिक एवं अध्यात्मिक पतन होता है । जब व्यक्ति का पतन होगा तो समाज का पतन होगा , क्योंकि व्यक्ति से ही समाज बनता है । समाज से ही राष्ट्र बनता है । अगर हम सब को अपने राष्ट्र को गौरव देना है , विश्व गुरु बनाना है तो नशा का त्याग करना होगा । नशा हमारे बुद्धि को नष्ट कर देता है । जिससे हमलोगों को अच्छे बुरे का निर्णय नहीं ले पाते है ।हमलोग कीड़े मकौड़े नही मनुष्य है भगवान् द्वारा हमें बुद्धि , मिला हुआ है । सही निर्णय लेने के लिए नशा का त्याग करना होगा । अध्यात्म में भी नशा को वर्जित किया गया है | नशा राष्ट्र का सबसे बड़ा संकट है , क्योंकि बच्चे देश के भविष्य है और वें लोग छोटे उम्र से ही नशा करने लगते है । मेरे लिए यह अध्यात्मिक लड़ाई है , हम प्रशासन और जनता के बीच कड़ी का काम कर रहे है। मझौलिया में डीजीपी को देखने एवं सुनने के लिए भारी संख्या में लोग आये हुए थे । मौके पर डी आई जी ललन मोहन प्रसाद ,डी एस पी पंकज रावत,मझौलिया थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ,संरक्षक डॉ साबिर अली , व्यवस्थापक शाहिद इकबाल मझौलिया के पत्रकार मुस्लिम जमाल शास्त्री तथा,राजीव उपाध्याय, अनिल शर्मा ,संभु पांडेय,राजू शर्मा ,नयाज आलम,मुन्ना खा, मनीष कुमार श्रीवास्तव,उन्नित लाल,कन्हैया पांडेय, सतेंद्र श्रीवास्तव,संजय पाण्डेय, रूपेश तिवारी ,सुमित कुमार कुशवाहा, तथा मझौलिया प्रखंड के समस्त जनप्रतिनिधि सहित पुलिस बल एवं काफी संख्या में मौजूद थे ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट