मझौलिया/बिहार- नशामुक्ति अभियान दिवस के अवसर पर मझौलिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता के द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को शराब नही पीने का संकल्प दिलाया गया।
हम सब ने ठाना है नशा मुक्त समाज बनाना है:
थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने संकल्प दिलाते हुए कहा कि नासा सभी बुराइयों की जड़ है। हम सभी मिलकर इसका खात्मा करेंगे। उन्होंने स्लोगन दिया कि हम सभी ने यह ठाना है नशा मुक्त समाज बनाना है। थाना के सभी पुलिस अधिकारियों ने निष्ठा पूर्वक नशा मुक्त समाज बनाने में अहम भूमिका निभाने का संकल्प लिया है। हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द मझौलिया के सभी लोग समाज से शराब का बहिष्कार कर नशामुक्त बिहार बनाने में अहम योगदान देंगे।
समाज में शांति सौहार्द का माहौल:
ASI पंकज कुमार सिंह ने कहा कि शराबबंदी से बिहार के लोगों के आर्थिक व्यवस्था में काफी सुधर आया है। समाज में शांति सौहार्द का वातावरण है। लोग अब आपस में बेवजह नही उलझ रहे हैं। हर वर्ग के लोग अपने घर परिवार बीवी बच्चों के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बुद्धिजीवियों तथा कलाकारों से आह्वान किया कि नशा मुक्त बिहार बनाने के प्रयास में अपनी भागीदारी देकर इसे और सफल बनावें।
पुलिसकर्मियों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा:
शपथ लेने वालों में दरोगा योगेंद्र प्रसाद सिंह, के.पी यादव, राजीव कुमार रजक, रामानुज कौशिक, सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, चंद्रिका तिवारी, राम अयोध्या सिंह, बिंदेश्वरी राय, कविलास यादव, राजेश कुमार, दिवाकर प्रसाद सिंह, साक्षर पीटीसी सिपाही परवेज आलम, सहित सभी पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट