आजमगढ़- शासन द्वारा नियुक्त किए गए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए के मिश्रा ने शनिवार को कार्यालय पहुंच कर पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान मीडिया से रुबरू होते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी व चिकित्सक के बीच समन्वय बना कर काम किया जाएगा। शासन की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य योजनाओं का संचालन प्राथमिकता होगी। मुबारकपुर में पीलिया पर कंट्रोल के लिए कारगर उपाय शुरू किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि मुबारकपुर में पीलिया का प्रकोप फैला हुआ है। अबतक यहां स्वास्थ्य महकमा व नगर पालिका प्रशासन एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाता रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। पहली प्राथमिकता मुबारकपुर को पीलिया से मुक्त कराना होगा। इसके लिए हम नपा ही नहीं सभी का सहयोग लेंगे और उन्हें सहयोग भी देंगे। अपनी प्राथमिकताए बताते हुए उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी को स्वास्थ्य लाभ दिलाना ही मुख्य उद्देश्य होगा। आयुष्मान भारत योजना का लाभ सभी पात्रों को दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग का सिस्टम नहीं खराब होता है। सिर्फ संवादहीनता के चलते कुछ समस्या आती है। ऐसा ही कुछ पूर्व सीएमओ डॉ. रविंद्र कुमार के समय हुआ। संवादहीनता के चलते चिकित्सक नाराज होकर इस्तीफा दे दिए और चिकित्सक संघ ने उसे शासन तक पहुंचा दिया। जिसका परिणाम रहा कि सीएमओ को यहां से हटा दिया गया। अब संवादहीनता नहीं रहेगी। सभी डॉक्टरों को सम्मान मिलेगा और उनसे काम लिया जाएगा। लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने बताया की जिले में सीएमओ के अधीन डॉक्टरों के 302 पद है, जिसके सापेक्ष मात्र 170 डॉक्टर ही मौजूद है। डॉक्टरों की कमी के बाद भी बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर एडिशनल सीएमओ डॉ. परवेज, डिप्टी सीएमओ डॉ. संजय, सीएमएस 100 शैय्या अतरौलिया डॉ. केके झां, मनीष तिवारी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़