आजमगढ़- मार्टीनगंज स्थानीय तहसील के समस्त अधिवक्ता तहसील के नव निर्मित भवन के तत्काल निर्माण तथा तहसील में उप निबंधक कार्यालय की जल्द से जल्द स्थापना करने की मांग को लेकर तहसील बार अध्यक्ष के नेतृत्व में तहसील का घेराव किया तथा जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा ।
मार्टीनगंज तहसील बार संघ की आपात बैठक बार अध्यक्ष पारस नाथ सिंह की अध्यक्षता में दोपहर बारह बजे तहसील सभागार में सम्पन्न हुई । बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि तीन साल तहसील बने होगया अभीतक तहसील का नव निर्मित भवन ठीकेदार तथा अधिकारियों की अकर्ण्यता के चलते आधा अधूरा तथा मानक के बिपरीत है । जिसे किसी स्थानीय कमेटी का गठन कर उसकी देख रेख मे मानक के अनुरूप जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाय तथा साथ ही मार्टीनगंज तहसील के निर्माण के बाद जो ग्राम पंचायतों को इस तहसील में मिलाया गया है उनको रजिस्ट्री कराने के लिए अन्य तहसीलों मे जाना पड़ता है जिसकी वजह से ग्रामीणों को परीशानी का सामना करना पड़ता है । अधिवक्ता संघ ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर माग करता है कि ग्रामीणों की जमीन की रजिस्ट्री के लिए तत्काल उपनिबंधक कार्यालय की स्थापना की जाय । बार संघ ने सर्बसम्मत से निर्णय लिया कि उपरोक्त दोनो मांगे जब तक पूर्ण नही होती तब तक मार्टीनगंज के समस्त अधिवक्ता सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को समस्त न्यायिक कार्य से बिरत रहेंगे । उक्त के सम्बन्ध मे लिखित ज्ञापन जिलाधिकारी आजमगढ़ को सम्बोधित के साथ नारा लगाते हुए तहसीलदार मार्टीनगंज प्रेमकुमार राय को सौंपा तथा मांग की कि हमारी दोनो मांगे अबिलम्ब पूरी की जाय नही तो हम आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे । इस अवसर पर मुख्य रूप से मन्त्री प्रेम चन्द , उमेश कुमार सिंह , राजेश सिंह नागेंद्र यादव , विजय तिवारी , शिव मंगल सिंह , सुहेलदेव राजभर , अशोक कुमार यादव सहित समस्त अधिवक्ता उपस्थित थे ।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़