नव नियुक्त आशा कार्यकर्ताओं को किया गया प्रशिक्षित

आगरा- जिला स्वास्थ्य निरीक्षिका (डीएचवी) सुमन शर्मा ने आशा के सहयोग, स्वास्थ्य स्वच्छता, मातृ स्वास्थ्य, स्तनपान व टीकाकरण के संबध में जानकारी दी। प्रशिक्षक ममता सिंह ने आशा के पांच कार्य, मरीज के बीमार पड़ने व बीमारी से उबारने , परिवार नियोजन और गर्भपात संबधी जानकारी दी।
एसीएमओ आरसीएच डॉ. संजीव वर्मन ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाली नई आशा कार्यकर्ताओं को अवगत कराया कि वह समुदाय की जरुरतों, मान्यताओं और रीति-रिवाजों के बारे में अच्छी तरह समझती हैं। समुदाय में गरीब व जरूरतमंद कहां रहते हैं, इस बारे में जानकारी आपको पहले से ही है। स्वास्थ्य सेवाओं से लोगों की क्या अपेक्षाएं हैं इसके लिए आप लोगों को अतिरिक्त ज्ञान और दक्षता की जरूरत है। इसलिए आप प्रशिक्षण के उपरांत अपने क्षेत्र में लगातार लोगों के संपर्क में रहें और उनकी मित्र बनें जिससे कि वह आपको अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बता सकें और आप विभाग द्वारा उनके स्वास्थ्य के लिए चलाई जा रही योजनाओं को उन तक पहुंचा सकें।
जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक डॉ. विजय सिंह ने आशा कार्यकर्ताओं से प्री और पोस्ट टेस्ट के बारे में जानकारी ली और कहा कि उन्हें जल्द ही विलेज हेल्थ इंडेक्स रजिस्टर प्राप्त हो जाएगा। उन्होंने आशाओं से मातृ-मृत्यु व शिशु मृत्यु को लेकर सवाल भी पूछे। डीसीपीएम ने इस अवसर पर राष्ट्रीय टीकाकरण सूची के बारे में आशाओं को अवगत कराया।

– योगेश पाठक आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *