कुशीनगर- तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में नवदुर्गाओं की झांकी निकाली गई। झांकी के माध्यम से लोगों को नारी सम्मान के प्रति जागरूक किया गया। उक्त गांव निवासी बीके बासमती द्वारा किए गए आयोजन ग्रामीणों को संबोधित करते रिंकू बहन ने कहा कि शोभा यात्रा का उद्देश्य समाज में नारियों के प्रति सम्मान भावना को विकसित करना है। दुर्गुण रहित नारी देवी समान समाज में पूजनीय होती है। नारी के पास क्षमता है कि वह संसार से बुराईयों को मिटाकर स्वर्णिम भारत का निर्माण कर सकती हैं। शोभा यात्रा सीताराम चौराहा, खुदरा अहिरौली, पगरा प्रसाद गिरी, नौका टोला, बहुरिया टोला, लाला टोला बजरिया टोला आदि गांवों से होकर गुजरी। इस दौरान राम-जानकी मंदिर के महंत नारायणदास बीके रामदरश सिंह कुशवाहा, मीना, नीता, किरन, गीता, सुनीता, सूरज, रामायण, गणेश, रामजीत, रमाशंकर, जवाहर, जगरनाथ, रामलक्षन, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- शंकर प्रजापति, कुशीनगर