झांसी/बरुआसागर- जवाहर नवोदय विद्यालय मे आज 29वीं क्षेत्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का रंगारंग उदघाटन क्षेत्रीय विधायक राजीव सिंह पारीक्षा,बरुआसागर चैयरमेन प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का विधिबत शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुआ उसके पश्चात मुख्य अतिथि का तिलक लगाकर सम्मान किया गया उसके पश्चात मार्च पास्ट किया उक्त आयोजन में लखनऊ सम्भाग के आठ क्लस्टर भाग ले रहे है।उक्त क्लस्टर में 158 छात्राएं एवं 21 स्कार्ट ने भाग लिया।मार्च पास्ट उपरांत विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी। उदघाटन में लखनऊ A, लखनऊ B, वाराणसी A,वाराणसी B, आगरा A,आगरा B, हरिद्वार A, हरिद्वार B की टीम ने भाग लिया जिसमे हरिद्वार A टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा अभिभावकों को बैठने के लिए वातानुकूलित प्रतीक्षालय के निर्माण की घोषणा की।इस अवसर पर प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्ट-अमित जैन,उमेश रजक बरुआसागर