बरुआसागर झाँसी – बृक्ष हमारे जीवन साथी होते है इस बात को सार्थकता प्रदान करने हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय बरुआसागर में NCC के छात्र – छात्राओं एव प्राचार्य के के कटियार , उपप्राचार्य श्रीमती रीता निगम एवं NCC प्रभारी सुश्री संघमित्रा गौतम द्वारा विद्यालय परिषर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण के शुभ अवसर पर प्राचार्य के के कटियार ने कहा कि विद्यालय के समस्त स्टाप सहित सभी छात्र छात्राओ एक एक पौधा विद्यालय परिसर में अवश्य लगाना चाहिए एवं लगाने के पश्चात हम सभी को प्रत्येक पौधों के रख रखाव की भी जम्मेदारी लेने चाहिए।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य के के कटियार ने बताया कि पौधारोपण का कार्यक्रम 21 जुलाई से चलाया जा रहा है ।
जिसमें लक्ष्य रखा गया था कि स्टाफ सहित प्रत्येक छात्र एक एक पौधा अवश्य लगाए।
इस मौके विद्यालय के छात्राओं में साक्षी,अभिलाषा, निकेता,किरन, सौम्या, अंशिका, निशिका करोसिया, संगीता गौतम आदि स्टाप उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अमित जैन बरुआसागर
नवोदय विद्यालय में हुआ वृक्षारोपण
