बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नवोदय विद्यालय रफियाबाद में कक्षा छठी व नौवीं में सत्र 2021-22 में दाखिले हेतु आंनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दाखिले हेतु विद्यार्थी 15 दिसंबर तक आंनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दोनों कक्षाओं के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए आगामी 13 फरवरी को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जबकि छठी कक्षा में दाखिले के लिए आगामी 10 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। उक्त दोनों प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन जिले में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगा। नौवीं कक्षा में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों को वेबसाइट www.nvsadmissionclassnine.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वहीं, कक्षा छठी में प्रवेश हेतु https://cbseitms.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं और अन्य समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है। विद्यार्थी दाखिले से संबंधित जानकारी विद्यालय की वेबसाइट से ले सकते है। जवाहर नवोदय विद्यालय रफियाबाद की प्राचार्य डॉ अर्चना मिश्रा ने बताया कि कक्षा नौवीं में दाखिले हेतु विद्यार्थी का वर्तमान सत्र 2020-21 में आठवीं कक्षा में जिले के किसी भी सरकारी अथवा मान्य प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना जरूरी है। आवेदक की आयु 1 मई, 2005 से 30 अप्रैल, 2009 के मध्य होनी चाहिए। वहीं, कक्षा छठी में प्रवेश के लिए विद्यार्थी का वर्तमान सत्र 2020-21 में पांचवीं कक्षा में जिले के किसी भी सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना जरूरी है। आवेदक की आयु 1 मई, 2008 से 30 अप्रैल, 2012 के मध्य होनी चाहिए। नवोदय की कक्षा छठी व नौवीं में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। विद्यार्थी दोनों कक्षाओं के लिए निर्धारित योग्यता के अनुसार 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है।।
बरेली से कपिल यादव