नवाबगंज, बरेली। जिले के नवाबगंज क्षेत्र में साेमवार आधी रात हथियारों से लैस होकर घर मे घुसे करीब दर्जन भर नकाबपोश बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। कारोबारी सहित परिवार के सभी सदस्यों को गन प्वाइंट पर एकत्रित कर बंधक बना लिया। वही वारदात को अंजाम देने के बाद सदस्यों के हाथ पैर बांधकर फरार हो गए। पीड़ित परिजनो की मानें तो बदमाश घर में रखी 12 लाख की नकदी सहित 10 तोले सोने चांदी के जेवरात ले गए है। 25 लाख का डाका डालने वाले बदमाश कारोबारी की लूटी हुई कार हाइवे पर छोड़कर भाग गए। हालांकि पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। आपको बता दे कि नवाबगंज क्षेत्र के गांव के बरौर में जलीस अहमद अपने परिवार के साथ रहते है। लकड़ी का व्यापार करने के साथ ही सीमेंट की दुकान भी चलाते हैं। वह अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर रहते हैं। सोमवार की रात अपनी पत्नी मुन्नी, विवाहित बेटी हिना बी के साथ घर के कमरे में सो रहे थे। जबकि दूसरे कमरे में उनका बेटा जावेद अहमद और उसकी पत्नी निशा बी सो रहे थे।छोटा बेटा जुबैद अहमद मकान की लाबी में सो रहा था। सोमवार की आधी रात के बाद हथियारों से लैस करीब दर्जन भर नकाबपोश बदमाश लोहे के स्टूल के जरिए उनके घर में घुस आए। बदमाशों ने घर में घुसते ही सबसे पहले लाबी में सो रहे जुबैद अहमद के ऊपर तमंचा तान उसे बंधक बना लिया। बाद में बदमाशों ने उससे आवाज लगवा कर उसके बड़े भाई जावेद का कमरा खुलवाया। कमरा खुलते ही बदमाशों ने जावेद और उसकी पत्नी निशा बी को गन प्वाइंट पर ले लिया। बदमाशों ने सभी के मोबाईल अपने कब्जे में लेने के बाद उन सभी के हाथ पैर बांध कमरे में बंधक बना लिया। इस दौरान बदमाशों ने कमरे में रखी चाबियां निकाल सेफ में रखे 12 लाख रुपए, 10 ग्राम सोने के जेवरात व चांदी के जेवरात लूट लिए। बाद में वह सभी को कमरे में बंद कर फरार हो गए। जाते समय बदमाश दरवाजे पर खड़ी बलैनो गाड़ी भी लूट कर ले गए। कारोबारी के घर से लूट कर ले गए बलीनो कार पुलिस को हाइवे पर फरीदपुर मे सड़क किनारे खड़ी मिली। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने गाड़ी से साइंटिफिक एविडेंस उठाए है।गौरतलब है कि कारोबारी को बड़े बेटे जावेद अहमद की शादी में मिली है। इस मामले में एसएसपी ने भी घटना स्थल का दौरा किया। इसके साथ ही टीम को दिशा निर्देश भी जारी किए है।।
बरेली से कपिल यादव