नवाबगंज मे पांच जोड़ों का कराया सामूहिक निकाह, दिया जरूरत का सामान

नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे आरएसी ट्रस्ट और आल इंडिया रजा एक्शन कमेटी की ओर से गुरुवार को समुहा गांव में पांच जोड़ों का सामूहिक निकाह कराया गया। क्षेत्र के समुहा गांव की नाजिया का चंदपुर ढोरिया गांव के रियाज अहमद, गुड़िया उर्फ हिना बाकरगंज जनपद पीलीभीत का फिरोजपुर गांव के उस्मान, हजियापुर की इकरा बी का बाकरगंज के मोहम्मद इरफान, किच्छा की फन्नम बी का लाडपुर उस्मानपुर के यूसुफ, ईसापुर धौरा की मंतशा बी का रत्ना चुन्नीलाल के मोहम्मद उवैस के साथ निकाह पढ़ाया गया। निकाह के बाद बेटियों को जरूरत का सामान देकर ससुराल रुख्सत किया गया। नबीरा-ए-आला हजरत एवं आरएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में हजरत अफरोज रजा कादरी व अदनान रजा कादरी गांव पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। अदनान रजा ने निकाह के बाद खुतबा पढ़ा और खुसूसी दुआ फरमाई। उन्होंने कहा कि आरएसी ने खुशनसीब बेटियों के निकाह का बीड़ा उठाया है। आरएसी इन कोशिशों को आगे भी जारी रखेगी। कार्यक्रम में मौलाना सलीम रजा, मुफ्ती उमर रजा, हाफिज इमरान रजा बरकाती, मुशाहिद रफत, सय्यद मुशर्रफ, डॉ. सय्यद महफूज अली, हनीफ अजहरी, राजू बाबा, मुजफ्फर अली, मुईद रजा, गुलहसन, सय्यद रिजवान, मुहम्मद जुनैद, मुहम्मद सईद, काशिफ रजा, गुलाम मुहम्मद, उवैस खां, मौलाना सय्यद तौकीर रजा, मौलाना सय्यद सफदर रजा, हाफिज आरिफ, आसिफ रजा, बीडीसी सदस्य कृष्णपाल राठौर व नरेश पाल, पूर्व प्रधान शिवदयाल मौर्य, प्रवेश मौर्य, नरेश गंगवार, हेमराज कश्यप, प्रदीप कश्यप आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *