नवाबगंज मे किसान की हत्या करने वाले पांच बदमाश मुठभेड़ मे गिरफ्तार, दो बदमाश व एक सिपाही घायल

नवाबगंज, बरेली। किसान के घर 19 दिसंबर की रात भैंस चोरी करने घुसे चोरों ने उसे गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले मे गुरुवार की रात नवाबगंज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद भैंस चोर गिरोह के पांचों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस टीम पर फायर करने वाले दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वह घालय हो गए। वही एक सिपाही भी घायल हुआ है। इनसे तीन तमंचे और छह कारतूस बरामद हुए हैं। घायल बदमाशों को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य बदमाशों को जेल भेज दिया गया। आपको बता दें कि गुरुवार की रात कोतवाल श्रवण कुमार पुलिस टीम के साथ बिथरी रोड पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि बिथरी रोड पर नहर बम्बा के किनारे ईको गाड़ी से कुछ बदमाश जा रहे है। इसी बीच सामने से एक गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी रोकने का इशारा किया। गाड़ी रुकते ही उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। पैरों में गोली लगने दो बदमाश घायल हो गए। मुठभेड़ में सिपाही अनुज समोनिया के हाथ में गोली लगी, जिससे वह भी घायल हो गए। पुलिस की जांच में पता चला है कि पकड़े गए बदमाश पशु चोर हैं। इन बदमाशों ने 19 दिसंबर की रात गांव हरदुआ गौटियां में किसान वीरेंद्र पाल की हत्या कर दी थी। पूछताछ में बदमाशों ने हत्या की बात कबूली है। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम मोहम्मद उमर उर्फ नेता पुत्र मंगली निवासी ग्राम अमरौली थाना दातागंज जिला बदायूं, कमरूद्दीन उर्फ नन्हे पुत्र वहीद निवासी दियूनी थाना दातागंज जिला बदायूं, सूरजपाल पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम धर्मपुर थाना हाफिजगंज, अफसर अली पुत्र पुत्तन शाह निवासी ग्राम गोपलापुर थाना हाफिजगंज, प्रेमपाल पुत्र रामनाथ निवासी झिझनी मजरा मिलक थाना भमोरा बताया। पकड़े गए सभी आरोपियों का लंबा इतिहास है। उनके खिलाफ बरेली समेत अन्य थानों में मुकदमें दर्ज है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *