बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे अपने ही गांव की एक युवती के फोटो को एडिट कर उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने में मामले मे सोमवार को दोनों पक्षों के लोगों के बीच पंचायत हुई। इसमे पंचायत ने युवती के अश्लील फोटो वायरल करने वाले को चप्पले जड़कर विवाद को रफा दफा करने का फरमान सुना दिया। पंचायत के फैसले के बाद युवती की मां ने आरोपी को खूब चप्पलें जड़ी। थाना नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव मे रहने वाली एक युवती नोएडा मे अपने परिवार के साथ रहकर वहां एक कंपनी मे मजदूरी करती थी। उसकी कंपनी में कार्य करने वाले एक युवक ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया था। इसमें सेव मोबाइल नंबर देख उसने युवती के गांव मे ही रहने वाले एक युवक को फोन कर उससे युवती के बारे मे पूछताछ की तो उससे अपने गांव मे रहने वाली युवती का फोटो ले लिया। इसके बाद वह युवती के फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल कर रहा था। इसके साथ ही वह उसके ऊपर तेजाब फेंक उसका चेहरा जलाने की धमकी दे रहा था। युवती के परिजन जहां भी उसका रिश्ता तय करते वह उसका रिश्ता तुड़वा देता। इससे परेशान युवती के पिता ने रविवार को उसके खिलाफ थाना नवाबगंज मे तहरीर दी थी। इसकी जानकारी होने के बाद सोमवार को आरोपी के परिजन युवती के घर पहुंचे। जहां दोनों पक्षों के लोगों के बीच पंचायत हुई। इसमें तय हुआ कि युवक ने जो गलती की है। उसके एवज मे युवती की मां उसके चप्पले मारकर उसे क्षमा कर दें। आगे से वह ऐसा नही करेगा। पंचायत के फैसले के बाद युवती की मां ने उसके खूब चप्पलें जड़ी। बाद में उसके मोबाइल को एक मोबाइल शॉप पर ले जाकर उसके मोबाइल से सारा डाटा डिलीट करा दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव