भदपुरा, बरेली। गुरुवार को देवहा नदी मे जलस्तर कम होने पर अमीर नगर, जरपा मोहनपुर, नौगमा भगवंतपुर, सिठौरा अब्दुल्ला बड़ेपुरा बहीर जागीर के लोगो ने राहत की सांस ली। लेकिन पेहना गांव मे अचानक पानी आने से आवागमन बंद हो गया। नवाबगंज बरखेड़ा हाइवे पर पानी लगभग 2 फिट पानी होने से यातायात बंद रहा। पैदल लोग जान जोखिम में डाल कर निकलते रहे। पानी कम होने से खेतों मे कटान तेजी शुरू हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार अब तक दर्जनों किसानों की फसल और जमीन देवहा नदी काट चुकी है। नदी के लगातार कटान से लोगों की चिंता बढ़ गई है। पशुओं के लिए चारे का संकट भी गहरा गया है। अधिकारी अमीर नगर सहित नदी किनारे बसे गांवों में नजर बनाए हुए है। अमीर नगर मे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मुगीश के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाढ़ प्रभावित गांव अमीर नगर में हेल्थ कैंप लगाया। इसमें 118 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं 244 लोगों को दवा वितरण की गई। कैप का संचालन डॉ मुगीश ने किया गया। साथ ही पशु चिकित्सा के डाक्टरों ने पशुओं की जांच कर दवा वितरित की। इस दौरान डॉ योगेश झाकर, डॉ अनवर, सीएचओ मालाराम, ऑप्टोमेट्रिस्ट उदयवीर, आशा संगिनी रीना देवी, आशा, विद्यावती एवं चंचल गुल ने मरीजों की जांच में सहयोग किया। वही नवाबगंज बरखेड़ा हाइवे पर रपटा पुल पर तेजी से बह रहा पानी मे बाइक सवार बाइक समेत बह गया। विकास खंड के गांव बड़ेपुरा निवासी राजेश बरखेड़ा का मेला देखकर गुरुवार रात लगभग 9.30 बजे घर वापस आ रहा था। देवहा नदी के तेज बहाव के बाबजूद भी उसने अपनी मोटर साइकिल स्पीड मे पानी के पार करनी चाही। लेकिन तेज बहाव के कारण बाइक पर नही हुई और राजेश बाइक सहित बह गया। वहां पास के पेट्रोल पंप पर ड्यूटी पर मौजूद शिव कुमार तेज चिल्लाने की आवाज सुनकर अपने साथियों को साथ लेकर पहुंच गए। रस्सी मंगाकर जल्द ही बाइक और राजेश को बाहर निकाल लिया। प्रशासन ने पहले ही हाइवे पर बह रहे पानी से न गुजरने की हिदायत दी थी और बुधवार को ही बल्ली लगाकर रास्ता बंद कर दिया था।।
बरेली से कपिल यादव