नवाबगंज क्षेत्र पंचायत बैठक मे हंगामा, बीडीओ को कमरे मे बनाया बंधक

नवाबगंज, बरेली। जनपद के नवाबगंज मे क्षेत्र पंचायत की बैठक हंगामेदार रही। बैठक से पहले ही प्रधानों ने बीडीओ पर मनरेगा की लाखों की किस्त मात्र तीन पंचायतों मे बांटने का आरोप लगाते हुआ जमकर हंगामा किया और उन्हें कमरे में बंधक बना लिया। बैठक हाल मे ब्लाक प्रमुख की मौजूदगी में उनके प्रतिनिधि के साथ सदस्यों की तीखी नोकझोंक हुई। पूर्व ब्लाक प्रमुख ने बैठक के दौरान मंच पर ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि की मौजूदगी को लोकतांत्रिक मर्यादा के विरुद्ध और सदन का अपमान बताया है। नवाबगंज मे क्षेत्र पंचायत की बैठक बिना प्रधान और बीडीसी अपनी बात नही कह सके। सदन की बैठक मे बाहरी व्यक्ति नही बैठ सकता है लेकिन क्षेत्र पंचायत की बैठक में ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि मंच पर मौजूद रहकर बैठक में सहभागिता की। एक सदस्य से तो उनकी नोंकझोंक भी हो गई। बीडीओ ने किसी तरह की नोंकझोक से इंकार किया है। मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक हंगामेदार रही। पेंशन, पशुओं के इलाज और कोटेदारों द्वारा कम राशन तौलने जैसे मुद्दों को लेकर प्रधान संघ अध्यक्ष लालबहादुर गंगवार और जिला पंचायत सदस्य छेदालाल दिवाकर के बीच नोकझोंक हुई। लालबहादुर ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा कोटेदारों को ई-पाश मशीन देने के बावजूद वह कम राशन तौलते है। इस पर दिवाकर ने पलटवार करते हुए कहा कि कोटेदारों से हजारों रुपये की उगाही की जाती है इसलिए वह मजबूरी मे कम राशन देते है। यह चर्चा खत्म हुई थी कि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. एके गंगवार और जिला पंचायत सदस्य दिवाकर के बीच भी तीखी बहस हो गई। दिवाकर ने उन पर पक्षपात का आरोप लगाया तो डॉ. गंगवार ने जवाब देते हुए कहा कि ब्लॉक के हर गांव मे काम हुआ है। ऐसा कोई गांव नही जहां कार्य न कराया गया हो। बैठक में सांसद छत्रपाल गंगवार, विधायक डॉ. एम.पी. आर्य, ब्लॉक प्रमुख प्रज्ञा गंगवार, डॉ. अमित गंगवार, जिला पंचायत सदस्य मुन्ने अंसारी, छेदा लाल दिवाकर, बीडीओ ओमप्रकाश, सप्लाई इंस्पेक्टर सुनील भटनागर समेत क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान मौजूद रहे। सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि गांव-गांव पेयजल योजना का कार्य अधूरा है। जिसे जल्द पूरा कराया जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख का आरोप पूर्व ब्लॉक प्रमुख पिंटू गंगवार ने आरोप लगाया कि बैठक लोकतांत्रिक मर्यादा के विरुद्ध थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *