नवाबगंज के साइको किलर की मानसिक हालत बिगड़ी, वाराणसी रेफर

बरेली। शाही-शीशगढ़ क्षेत्र मे महिलाओं की हत्या कर दहशत का पर्याय रहे साइको किलर कुलदीप को मानसिक चिकित्सालय वाराणसी रेफर किया गया है। पिछले साल नौ अगस्त को उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। जेल अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। शाही-शीशगढ़ इलाके में जून 2023 से जुलाई 2024 के बीच दस महिलाओं की हत्या हुई थी। कुछ मामलों का पुलिस ने खुलासा कर दिया लेकिन छह मामले अबूझ पहेली बने हुए थे। एसएसपी अनुराग आर्य को बरेली की जिम्मेदारी मिली तो उन्होंने मौजूदा एसपी सिटी मानुष पारीक के नेतृत्व में खुलासे के लिए कई टीमें गठित कीं। केस को ऑपरेशन तलाश नाम देकर सर्विलांस, सीसीटीवी और मैनुअल इनपुट के आधार पर नौ अगस्त 2024 को थाना नवाबगंज के गांव समुआ बाकरगंज निवासी 35 वर्षीय कुलदीप को गिरफ्तार कर छह हत्याओं का खुलासा कर दिया। पुलिस ने कुलदीप को साइको किलर बताते हुए जेल भेजा था। इसके पीछे उसका पारिवारिक बैकग्राउंड बताया गया। जिसके चलते वह साइको बन गया और महिलाओं की हत्याएं करने लगा। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि साइको किलर कुलदीप को सेंट्रल जेल-2 मे रखा गया था। मानसिक स्थिति ठीक न होने पर उसे बनारस के मानसिक चिकित्सालय रेफर किया गया है। अब वही उसका उपचार हो रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *