* गांव में फोर्स तैनात
बरेली। जनपद के नवाबगंज क्षेत्र के गांव केला डांडी मे रविवार को डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य फोर्स के साथ पहुंचे। इस गांव मे शुक्रवार को हिंदू पक्ष के लोगों ने मस्जिद की दीवार तोड़ते हुए छह घंटे बखेड़ा किया था। भाजपा विधायक डॉ. एमपी आर्य भी सैकड़ों लोगों के साथ धरने पर बैठ गए। जिसके बाद से गांव में सांप्रदायिक तनाव है। डीएम रविंद्र कुमार के साथ एसएसपी अनुराग आर्य के साथ एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा और एडीएम भी मौजूद रहे। जहां प्रशासनिक व पुलिस अफसरों ने विवादित स्थल का जायजा लेते हुए दोनों पक्षों के लोगों से जानकारी ली। यहां तनाव के चलते गांव में इंस्पेक्टर, मजिस्ट्रेट और पुलिस की टीमें तैनात है। अवैध मस्जिद का निर्माण कार्य रुकवाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार रात छह घंटे तक हंगामा चला। जहां भीड़ नारेबाजी कर हंगामा करती रही। हिंदू पक्ष के लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि एक ईट भी नहीं लगने दी जाएगी। न ही यहां दूसरे समुदाय के लोगों को नमाज पढ़ने दी जाएगी। तभी से उसमें ताला लगा है। दीवार तोड़ने वाले हिंदू पक्ष के हिरासत में लिए गए 12 लोगों को एसडीएम ने मुचलके पर छोड़ दिया था। मुस्लिम पक्ष के लोगों का कहना है कि हम 20 साल से इस मस्जिद में नमाज अदा करते आए हैं।।
बरेली से कपिल यादव