सीतापुर- सीतापुर के रेउसा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरिपाल सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा का औचक निरीक्षण किया उनके आने की सूचना पूर्व से होने के बावजूद अधीक्षक मौके पर मौजूद नहीं रहे वही उनके आने पर भी बेडो पर साफ चादरे तक नहीं बिछाई गई मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरपाल सिंह औचक निरीक्षण के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर चले गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मुख्य समस्या फील्ड परिसर में जलभराव की कीचड और गंदगी है इसके साथ ही लगातार स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी पर नहीं मिलते हैं अस्पताल की बिल्डिंग में लगी खिड़कियां से बारिश का पानी डिलीवरी रूम अस्पताल के वार्ड में पानी भर जाता है इस ओर ध्यान दिया बगैर ही वापस चले गए खानापूर्ति करने के लिए लेबर रूम मेडिसिन रूम जाकर डॉक्टरों की उपस्थिति रजिस्टर देखा करीब एक दर्जन डॉक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मी निरादर मिले जिसकी फोटो मोबाइल में खींच कर ले गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवता का औचक निरीक्षण किया यहां फार्मासिस्ट जितेंद्र मिश्रा ड्यूटी पर मौजूद मरीजों को देख रहे थे डॉक्टर तेज प्रताप सिंह व लैब टेक्नीशियन मेडिकल पर छुट्टी ले रखी थी सेवता अस्पताल के फील्ड परिसर में जलभराव वार्ड रूम की रंगाई पुताई हुआ साफ सफाई के लिए दिशा निर्देशित करते हुए चले गए रेउसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परमानेट कर्मचारी उमा यादव स्टाफ नर्स विवेक कुमार व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बाल टीम में डॉक्टर महबूब कुरेशी डॉ प्रमोद गुप्ता डॉ निर्मल चौधरी एवं बीपीएम टीम के स्वास्थ्य कर्मी नदारद मिले डॉक्टर हरपाल सिंह ने ड्यूटी से गायब कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस से भेजी जाएंगी।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी