आज़मगढ़- नवागत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा मंगलवार अपरान्ह 3ः30 बजे कोषागार आजमगढ़ में पहुंचकर पदभार ग्रहण किया गया। नवागत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह इसके पूर्व ग्राम्य विकास आयुक्त के पद पर लखनऊ मे थे, तथा इसके पूर्व कई जिलों में जिलाधिकारी पद पर रह चुके हैं। इनकी शिक्षा एमएससी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से है तथा श्री सिंह वाराणसी के मूल निवासी हैं। 1987 बैच के पीसीएस अधिकारी व 2005 बैच के आईएएस हैं। उन्होंने नोएडा में करीब दो वर्ष डीएम का पद संभाला। श्री सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं को सही रुप में वंचित तक पहुंचाना ही लक्ष्य है। वहीं यह भी सुनिश्चित होना चाहिए कि जिसको विकास योजना का लाभ मिल रहा है वह पूरी तरह से मिले। यह न हो कि किसी को पीएम आवास योजना का लाभ मिला तो स्वास्थ्य या बीमा योजना का लाभ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि वह खुले मन विचार से सभी से यहाँ के विकास के सहयोग की अपील करेंगे और जो भी सुझाव होंगे उसपर गंभीरता पूर्वक विचार करेंगे। शहर के सौन्दर्यीकरण में सभी के सहयोग से कोई कोर कसार नहीं छोड़ेंगे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़