कोंच(जालौन)- नवागंतुक सीओ सन्दीप वर्मा ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है पहले ही दिन सीओ ने अवैध बालू से भरे 5 बड़े वाहनों को मौके पर पकड़ लिया और वाहन चालकों से बालू और वाहन के सम्पूर्ण कागजात मांगे लेकिन कोई भी वाहन चालक किसी प्रकार के कोई भी कागज नही दिखा पाया नवागंतुक सीओ ने ओवर लोड बालू जाने की सूचना पर इंडस्ट्रीज एरिया में खड़े 3 डम्फर और 2 ट्रकों को पकड़ लिया इस बालू प्रपत्र और वाहन से सम्बंधित कागजात मांगे लेकिन कागज न मिलने पर उन्होंने इस सम्बंध जिले के खनन अधिकारी और परिवहन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया खड़े बालू से भरे वाहनों के पास पुलिस तैनात कर दी इस सम्बंध में नवागंतुक सीओ ने कहा कि उनके रहते बालू का अवैध खनन का काम वह किसी कीमत पर नही होने देंगे और जो बालू से भरे वाहन पकड़े गए है उनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही की जा रही है सीओ के तेवर देखकर बालू माफियाओं में हड़कंप देखा गया है
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन