आगरा-आगरा जनपद के थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धमोटा के उप ग्राम भटपुरा से शशि की शादी 3 माह पहले गांव कुतुक पुर रोही थाना शमशाबाद राहुल पुत्र विजेंद्र के साथ हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से बड़ी धूमधाम से शादी की थी और शादी में करीब 7 लाख खर्च किए फिर भी दहेज के भेडियो ने दहेज में ढाई लाख रुपए की मांग शुरू कर दी और शशि को परेशान करना शुरू कर दिया जिससे कुछ दिन ससुराल में रहने के बाद शशि को 15 दिन बाद ससुराल से ले आए शशि अपने पिता सुरेश चंद के यहां रहने लगी। मृतका के पिता सुरेश चंद्र ने बताया एक माह रहने के बाद मेरी पुत्री शशि को कुछ लोगों ने पंचायत करके पति राहुल के फूफा अशोक व चाचा बबलू के साथ भेज दिया फिर दो-चार दिन तो सही सलामत रहे इसके बाद राहुल शशि को दिल्ली ले गया और ससुर बिजेंदर ननंद सपना फूफा अशोक ने फिर दहेज की मांग शुरू कर दी। शशि ने अपने पिता सुरेश चंद को बताया यह सभी लोग मुझे फिर जान से मारना चाहते हैं या तो दहेज के भेडियो को ढाई लाख रुपए देदो अन्यथा यह दहेज के लोभी मेरी जान ले लेंगे। तभी सुरेश दिल्ली गए और अपनी पुत्री शशि से बातचीत की और दस हजार देने को कहा और सुरेश चंद ने कुछ दिनों बाद और पैसे भिजवा दूंगा लेकिन दहेज के भूखे भेड़िए को यह नागवार गुजरा और शशि के पिता के आने के बाद नवविवाहिता की जान ले ली। मृतका के भाई ने बताया शशि दिल्ली नहीं जाना चाहती थी फिर भी दहेज लोभियो ने जबरन दिल्ली ले जाकर मेरी बहन को मौत के घाट उतार दिया। तभी गांव के रिश्ते के चाचा ने फोन द्वारा सुरेश चंद को बताया कि तुम्हारी पुत्री ने पंखे से लटक कर जान दे दी है जब हम सब लोग पहुंचे तो दहेज के दानवो ने मेरी बेटी को मार कर पंखे से लटका दिया और घर छोड़कर फरार हो गए. – योगेश पाठक आगरा