Breaking News

नववर्ष पर की पूर्व संध्या पर हुआ श्रीसुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन

*हिन्दू समाज कल्याण ट्रस्ट द्वारा श्री ज्योति पूजा एंड पार्टी ने किया काव्य पाठ

बरेली। नववर्ष की पूर्व संध्या पर हिंदू समाज कल्याण ट्रस्ट ने संस्था के स्थापना दिवस पर श्रीसुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया। श्री ज्योति पूजा एंड पार्टी, नाथनगरी बरेली के संस्थापक श्री अशोक जौहरी एवं आशीष जौहरी व उनके साथी कलाकारों द्वारा बहुत ही सुन्दर संगीतमय श्रीसुन्दरकाण्ड पाठ का गुणगान किया गया। हिंदू समाज कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक शिव कुमार बरतरिया ने बाताया कि प्रत्येक वर्ष नववर्ष की पूर्व संध्या पर वह आने वाले साल का स्वागत भगवान के गुणगान करके श्री श्रीसुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन करते हैं एवं तत्पश्चात भंडारे द्वारा प्रसाद वितरण भी किया जाता है। भारी संख्या में भक्तजनों ने इस भक्तिमय कार्यक्रम में भक्तिभाव से आकर साथ में श्रीसुन्दरकाण्ड पाठ का काव्य किया। इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर विनोद पागरानी, समाजवादी पार्टी नेता संजीव सक्सेना, अभिभावक संघ के अध्यक्ष अंकुर सक्सेना, उपजा प्रेस क्लब मे प्रदेश स्तरीय कार्यकारणी सदस्य पुत्तन सक्सेना, पार्षद कपिल कांत, सचिन श्याम भारतीय, समाजसेवी अपुल श्रीवास्तव, श्री चित्रगुप्त धाम मंदिर के संस्थापक डॉ शिव कुमार, कौशिक टंडन, आशीष प्रधान, वेद प्रकाश सक्सेना ‘कातिव’, एवं अन्य भक्त जन उपस्थित रहे।

– बरेली से आशीष जौहरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *