मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा-नवरात्र पर्व एवं दशहरा पर्व को ध्यान में रखते हुए पुलिस थाना परिसर में स्थानीय गणमान्य नागरिकों दुर्गा समिति के सदस्यों एवं अखाड़ा प्रमुखों के साथ पूर्व को शांति व सदभाव के साथ मनाने के लिए मंगलवार की शाम थाना परिसर में बैठक आयोजित की गई
एसडीएम नारायण सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिए गए कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता के चलते धारा 144 के अंतर्गत इस वर्ष के पर्व पर किसी भी प्रकार से चल समारोह में डीजे पूर्णः प्रतिबंधित रहेगा।अखाड़ों के साथ चलने वाले लोगों को अस्त्र शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने नियमों का पालन करते हुए लोगों से अपील की गई है परंपरा का निर्वाहन करते हुए पर्व को मनाना है।जिसमें हमें नियम कायदों को ध्यान में रखते हुए असामाजिकता गतिविधियों पर नजर रखकर तत्काल पुलिस को सूचना देनी है।ताकि किसी भी प्रकार की कोई बाधा न उत्पन्न हो सके।बैठक में दुर्गा पंडाल के समीप खुले पडे़ गड्ढों की भराई के लिए कहा विगत वर्षों से चली आ रही पर्व की परपंरा को ध्यान में रखते हुए एसडीएम द्वारा सभी विभागों के प्रमुखों को व्यवस्थाएं बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए बैठक में तेन्दूखेड़ा एसडीओपी भानु प्रताप समाधिया ने सभी को शांति और सौहाद्र से पर्व को मनाने और सभी को सहयोग करने की अपील की है इस दौरान तहसीलदार मोनिका बाघमारे जनपद सीईओ मनीष बागरी नायक तहसीलदार रंजना यादव थाना प्रभारी जेपी ठाकुर एएसआई श्रीराम ठाकुर एवं नगर के जनप्रतिनिधि में नगर परिषद प्रतिनिधि ऋषभ सिंघई रमेश तिवारी देवेंद्र राय मुन्ना विश्वकर्मा बाला प्रसाद साहू गोविंद यादव दिलीप खटीक रामकुमार साहू लक्ष्मी नामदेव मंयक जैन एवं नगर के पत्रकारों में श्याम सुंदर जैन रोशन दुबे सोनू यादव राजेश राज वृदांवन विश्वकर्मा ओमकार मिश्रा अनिल पारासर सुदीप त्रिपाठी मनीष केवट साथ सभी नगर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
– विशाल रजक, मध्यप्रदेश