नवरात्र पर सब्जी, फल और मेवों के दाम बढ़े, सेब 120 रुपये किलो, केला 80 के पार

बरेली। नवरात्र के चलते फलों, सब्जियों और मेवों के दाम बढ़ गए है। पूजन सामग्री सहित किराना से जुड़े सामानों की कीमतों में भी वृद्धि हुई है। पितृ विसर्जन के बाद बाजार मे बुधवार से खरीदारी शुरू हो गई। बाजार में भीड़ उमड़ने का अनुमान है। कारोबारियों ने नया स्टॉक मंगा लिया है। महंगाई की वजह से इस बार श्रद्धालुओं को जेब ढीली करनी पड़ेगी। श्यामगंज मंडी के किराना कारोबारी हार्दिक अरोरा के मुताबिक नारियल 80 से बढ़कर 240, काजू छह सौ से बढ़कर 850, किशमिश 200 से बढ़कर 300, मखाना 1200 से बढ़कर 1300 रुपये प्रति किलो पहुंच गया हैं। चिरौंजी 26 सौ से घटकर 22 सौ रुपये पर आ गई है। कुटू का आटा 80 तो सिंघाड़े का आटा 300 रुपये किलो तक जा पहुंचा है। बारिश के चलते बाजार में कम आवक होने से इस बार कीमतें बढ़ी हैं। लागत निकालने के लिए किसान भी ऊंचे दाम पर फसल बेच रहे हैं। वहीं, कई पर सीमा शुल्क भी बढ़ जाने से कीमतें तेज हो रही है। डेलापीर वेजिटेबल फ्रूट मंडी ट्रेडर्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शुजा उर रहमान के मुताबिक बारिश से फिर कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। आलू 20-25 से 35-40 रुपये, पहाड़ी आलू 30-35 से 40-45 रुपये, लौकी 20 से 30 रुपये, धनिया तीन चार सौ से पांच सौ रुपये, मिर्च 40 से 60 रुपये, टमाटर 40 से 50 रुपये प्रति किलो हो गया है। नवरात्र शुरू होने से पहले ही सेब 20 से 40 रुपये और केला 10 से 20 रुपये प्रति किलो तक महंगा हो गया है। अब सेब का भाव सौ से 120, केला 60 से 80 रुपये प्रति किलो बढ़ गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *