बरेली। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मंदिरों में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की गई। श्रद्वालुओं ने पूजा-अर्चना कर मां से शक्ति और ग्रह बाधाओं को दूर करने का वर मांगा। साथ ही घरों व मंदिरों में भजन कीर्तन भी किये गये। घरों में श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। बदायूं रोड स्थित चौरासी घंटा मंदिर, साहूकारा स्थित नव दुर्गा मंदिर, नेकपुर स्थित ललिता देवी मंदिर, कालीबाड़ी स्थित कालीदेवी मंदिर, डेंटल कालेज रोड स्थित मनोकामना मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्वालुओं की भीड़ रही। सुबह से ही श्रद्वालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई। घंटे घडियाल की ध्वनि के बीच श्रद्वालुओं ने माता की पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्वालुओं ने मां के जयकारे लगायें, जिससे माहौल भक्तिमय बन गया। कालीदेवी मंदिर के महंत बृजेश गौड़ ने बताया कि मां कालरात्रि सदैव अपने भक्तों पर कृपा करती है ओर शुभ फल प्रदान करती है। इसलिए मां को शुभंकरी भी कहा जाता है। तंत्र साधक मां कालरात्रि की रात्रि पूजा करते है, क्योकि मां कालरात्रि की रात्रि पूजा का विशेष फल मिलता है। सृष्टि के संयोजन और संचालन मां काली की कृपा से ही होता है।।
बरेली से कपिल यादव