सीतापुर- मां दुर्गा व अग्नि को साक्षी मानकर खायीं जीवन भर साथ निभाने की कसमें, लिये अग्नि कुण्ड के सात फेरे महमूदाबाद ब्लाक अन्तर्गत हाजीपुर के जगदीशपुर गांव में सम्पन्न हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम मेला में जुटी हजारों की भीड़, बहुतों ने दिया नव युगलों को विभिन्न उपहार
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशासन की ओर से नव वधुओं को दी 30000/-रुपयों की चेक महमूदाबाद विकास खण्ड अन्तर्गत हाजीपुर के मजरा गांव जगदीशपुर में हो रहे अष्टम श्री नव दुर्गा पूजा महोत्सव एवं दशहरा मेला में मंगलवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें महमूदाबाद, बिसवां, सिधौली, सकरन, रेउसा तथा रामपुरमथुरा ब्लाक के सत्रह जोड़ों का एक साथ विवाह सम्पन्न कराया गया।
इस आयोजन में मोहित कुमार वर्मा फरदापुर के साथ देबियापुर की रंजना देवी वर्मा विवाह बंधन में बंधी। संदीप मौर्य नयी बस्ती रेउसा ने नैनसी शेखपुर को अपना जीवन साथी बनाया। देवी धरमपुर ने रामनरेश पुरैनी के साथ फेरे लिए। राम कुमारी रायपुर निवासी विजय पाल निवासी मदार पुर को जयमाला डालकर अपना पति स्वीकार किया। जटपुरवा सिधौली निवासी अर्जुन कुमार व गीता देवी सबदलपुर परिणयसूत्र में बंधे।जगमोहन मदनापुर ने सुमन देवी सबदलपुर व गुनीराम रामाभारी ने पूजा देवी पुरैनी तथा सोनू मोइया पुरवा ने जोड़ौरा की ममता देवी के साथ अग्नि को साक्षी मानकर जीवन भर साथ निभाने की कसम खाई।इसी प्रकार लालपुर कोठी की अंजू देवी ने महादेवा जहांगीराबाद व मरखापुर सदरपुर की निशादेवी ने सकरन के राजेन्द्र कुमार तथा रेनू हरिहरपुर ने रेउसा के कोंडरी निवासी रिंकू के साथ रस्मों के बीच विवाह बंधन में बंधी। छूलाभारी की नेहा देवी ईंटगांव निवासी सुरेन्द्र कुमार व जगदीशपुर की रंजीता देवी अशरखपुर के राम प्रसाद की जीवन संगिनी बनी। अनुरुद्ध कुमार कोदौव्वा जगदीश पुर ने नेपाल की चन्द्रा देवी व शिवपुर के सुनील कुमार ने मुड़कटिया की किरन देवी को अपनी जीवन संगिनी बनाया वंही पर मुस्लिम विरादरी के शमशुन निवासी रामपुर मथुरा ने मुकाम निवासी रामपुर मथुरा को निकाह पढ कर अपनी जीवन संगिनी बनाया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महमूदाबाद विधान सभा की पूर्व प्रत्याशी आशा मौर्या, विशिष्ट अतिथि चन्द्रकुमार मिश्र बापू, एस डी एम महमूदाबाद सी ओ महमूदाबाद अंकित कुमार बी.डी.ओ. महमूदाबाद अशोक कुमार व बी.डी.ओ. रामपुर मथुरा हनुमान प्रसाद थाना सदरपूर एस एच ओ सुर्य बली पांडे उ 0नि 0 सुनील कुमार सिंह का0 हेमन्त सिंह बाशू का0 प्रदीप कुमार यादव का0 संदीप कुमार व कार्यक्रम आयोजक प्रधान चन्द्रकान्ती वर्मा, राम अधार वर्मा, राममुनीष वर्मा तथा अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सहित मेला कमेटी के लोगों ने सभी नव युगलों को आशीर्वाद दिया।इस दौरान महमूदाबाद व रामपुरमथुरा के लघु सिंचाई विभाग के दिलीप कुमार बोरिंग टेक्नीशियन संजय कुमार सिंह बोरिंग टेक्नीशियन राजेश कुमार सिंह बोरिंग टेक्नीशियन ग्राम विकाश अधिकारी महमूदाबाद मनेन्द्र कुमार नेहा सिंह ग्राम विकाश अधिकारी महमूदाबाद अंजली ग्राम विकाश अधिकारी महमूदाबाद सरिता ग्राम विकाश अधिकारी महमूदाबाद विनीता ग्राम विकाश अधिकारी महमूदाबाद सोमपाल ग्राम विकाश अधिकारी महमूदाबाद हरदाशी राना ग्राम विकाश अधिकारी महमूदाबाद सुनील कुमार हाजीपुर प्रेम प्रकाश कश्यप सहायक विकाश अधिकारी समाज कल्याण सन्तोष कुमार ए.डी.ओ.आई एस बी समाज कल्याण, महमूदाबाद सहित वर और कन्या पक्ष के सैकड़ों लोग मौजूद थे। आयोजकों ने सभी के लिए जलपान और भोजन की व्यवस्था की थी।
-सीतापुर से राम किशोर अवस्थी