मार्टिनगंज/आजमगढ़-तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूर्व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के स्थानांतरण के उपरांत नवनियुक्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्यभार ग्रहण कर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य कर्मियों को पूर्व में जो हुआ है उसको भूल कर के नए ढंग से सरकार की मंशा अनुकूल कार्य करने का निर्देश दिया ।
तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के स्थानांतरण के बाद नवनियुक्त प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ मुंशी लाल पटेल द्वारा प्रभार ग्रहण कर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया जिसमें कोल्ड चैन का निरीक्षण जच्चा बच्चा वार्ड सहित सब का निरीक्षण करते हुए उपस्थित कर्मचारियों की बैठक कर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर जो भी मरीज आता है उसको बाहर से दवा ना दी जाए और जो भी सुविधाएं उपलब्ध है उसको मुहैया करना सुनिश्चित किया जाए इसमें किसी प्रकार के भ्रष्टाचार की शिकायत मिलेगी तो क्षम्य नहीं होगा उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखा जाएगा। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुषमा गुप्ता डाक्टरसंजय गुप्ता डाक्टरगौरव मिश्र फार्मासिस्ट विनोद कुमार राधेश्याम यादव बीरेन्द्र यादव पंकज कुमार संतोष उपाध्याय अनुज कुमार अनीता चौरसिया शुभम कमलेश हरभजन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे ।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़
नवनियुक्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बैठक कर स्वास्थ्य कर्मियों को दिया निर्देश
