* बंद हुआ नजीब का मानव सेवा संस्थान
* आखिर अभी तक क्यों नहीं बंद हुआ झोला छाप डाक्टर का हाजी मेमोरियल सेवा संस्थान
* क्या चुनावी रंजिश और सत्ता की हनक ने बंद कराया नजीब का मानव सेवा संस्थान
* कही ये चुनावी रंजिश में नहीं पीस रहे है नजीब
अम्बेडकरनगर,ब्यूरो – जनपद में टांडा के डॉ. विश्वाश के उपर भले ही खतरे कि घंटी बज रही हो लेकिन इसका असर इल्तिफ़ात गंज में भी देखने को मिल रहा है। मानव सेवा संस्थान का रजिस्ट्रेशन भाजपा के एक मुख्य पदाधिकारी के सिर्फ एक फोन पर जिला स्वास्थ्य प्रशासन ने फौरन रद्द कर दिया ये अस्पताल टांडा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नजीब अहमद का है। लेकिन आखिर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि निजाम अहमद के भाई झोलाछाप डॉक्टर बेलाल अहमद का हाजी मेमोरियल सेवा संस्थान नवीनीकरण अयोग्य होने के कारण रद्द होने के बावजूद भी जिला स्वास्थ्य प्रशासन अभी तक बंद कराने की हिम्मत नहीं जुटा पाई है। बात समझ में नहीं मानव सेवा संस्थान तो सिर्फ एक फोन कॉल पर बंद करा दी गई कहीं ये भाजपा सरकार की चुनावी रंजिश तो नहीं प्रमुख पद के लिए, और हाजी मेमोरियल के लिए शासन प्रशासन के आदेशों के बावजूद भी जिला प्रशासन की कृपा झोलाछाप डॉक्टर बेलाल अहमद पर बरस रही ये सवाल है उठेगा ही आखिर क्यों न उठे सवाल जब जिस झोला छाप डाक्टर के उपर विवादों का पहाड़ हो उसके उपर कोई कार्य वाई नहीं हुई और अभी तक जिम्मेदार यहां झाकने तक नहीं आए तो ऐसे में सवाल तो हमेशा उठेगा। मानव सेवा संस्थान बंद हुआ ठीक था लेकिन हाजी मेमोरियल सेवा सस्थान और हैरिटेज क्लीनिक भी तो कुछ ही दूरी पर था साहब एक बार देख लिये होते तो यहां के गोरखधंधे के बारे में कुछ जानकारी मिल जाती लेकिन साहब वहां क्यों जाए वहां से तो लालीपोप मिल ही रहा है। आज भी वहां हाजी मेमोरियल और हैरिटेज क्लीनिक का बोर्ड लगा कर गर्भवती महिलाओं का प्रसव और अन्य ऑपरेशन किए जा रहा है जो की नियमानुसार अवैध है। मानव सेवा संस्थान के बारे में इस बाबत जब सीएमओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त क्लीनिक की लाइसेंस पर सिर्फ मरीज देखा जा सकता था लेकिन वहां पर प्रसव के अलावा अन्य ऑपरेशन की जानकारी मिली थी जो कि अवैध था इसलिए उसका रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है। लेकिन साहब हाजी मेमोरियल का तो रजिस्ट्रेशन रद्द हुए तो कई महीने हो गए जिला अधिकारी ने भी अस्पताल बंद कराने का आदेश दिया था तब अभी तक क्यों नहीं हुआ।
अखण्ड प्रताप सिंह,ब्यूरो अम्बेडकरनगर