* तनाव से भय मुक्त होकर परीक्षा दे विद्यार्थी : पारुल
बुलंदशहर/बरेली- चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में बाबा विज्ञान क्लब द्वारा शिक्षकों और विद्यार्थियों के मध्य जागरूकता कार्यक्रम में परीक्षा की तैयारी तथा प्रवेश पत्र का वितरण हुआ । इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि 1921 में स्थापित माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 1923 में प्रथम बार परीक्षा आयोजित की जो अब 100 वर्षों से अधिक होने पर परीक्षाओं की हीरक जयंती बनाकर विश्व का गौरव कीर्तिमान है ।आईसीटी का अभिनव नवाचारी प्रयोग करके नकलविहीन, शुचितापूर्ण और शांतिपूर्वक परीक्षाएं कराई जा रही हैं। परीक्षा प्रभारी पवन कुमार यादव ने सभी कक्ष निरीक्षकों को प्रवेश पत्र से भली बात मिलान कर निर्धारित स्थान पर ही विद्यार्थियों को बैठाने के निर्देश दिए । अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक पारुल ने विद्यार्थियों को तनाव से भयमुक्त होकर परीक्षा हेतु मार्गदर्शन किया। परीक्षा सहायक राज कुमार ने विद्यार्थियों को स्वच्छतापूर्ण प्रश्न पत्र हल करने की विधियां बताएं ।इस अवसर अतर सिंह, आईसीटी प्रभारी संतोष कुमार पांडेय, डॉ मंजू मिश्रा, प्रभात शर्मा, योगेश कुमार अग्रवाल, धर्मराज मौर्य,सुभाष चंद्र पाठक ,रामकुमार ,पवन कुमार राघव सहित अनेकों शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। पीईटी डॉ रवि प्रकाश दुबे ने संचालन किया और अच्छे परिणाम हेतु परीक्षा संकल्प कराया।
– बरेली से पी के शर्मा