नलकूप चालक भर्ती परीक्षा रद्द: मामले में दस लोग हिरासत में, अभ्यर्थियों का लखनऊ में प्रदर्शन

लखनऊ-नलकूप चालक भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गयी है पर्चा लीक होने के मामले में दस लोग हिरासत में लिए गए। अभ्यर्थियों ने लखनऊ में प्रदर्शन किया।

सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में नलकूप चालक के 3210 पदों के लिए आज होने वाली परीक्षा कल देर रात निरस्त होने के बाद अभ्यर्थी काफी नाराज हैं। लखनऊ पहुंचे अभ्यर्थियों ने चारबाग में प्रदर्शन किया। परीक्षा का पेपर लीक होने की सूचना पर कल रात सक्रिय हुई एसटीएफ ने मेरठ से दस लोगों को गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नलकूप चालक भर्ती परीक्षा के रद करने से अभ्यर्थी काफी नाराज हैं। कानपुर में कल रात रेलवे स्टेशन पर इन सभी ने जमकर प्रदर्शन किया। आज लखनऊ के चारबाग स्टेशन के बाहर परीक्षा निरस्त होने से नाराज नलकूप चालक की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया।
सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ ही इन सभी ने आयोग के खिलाफ भी अपना गुस्सा निकाला। इनकी नाराजगी को देखते हुए चारबाग में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। उधर कल रात कानपुर में परीक्षा देने के लिए देर रात सेंट्रल स्टेशन पहुंचे अभ्यर्थियों को जैसे ही मालूम पड़ा कि परीक्षा स्थगित हो गई है, उन्होंने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *