नलकूप कनेक्शन के नाम पर जेई ने किसान से मांगी 30 हजार की रिश्वत, एंटी करप्शन ने धर दबोचा

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को विद्युत निगम के जूनियर इंजीनियर (जेई) आबिद हुसैन को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उसने एक किसान से नलकूप का कनेक्शन दिलाने के एवज मे रिश्वत ली थी। आरोपी के खिलाफ थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि एन्टी करप्शन टीम ने नदौसी विद्युत उपकेंद्र में तैनात जेई आबिद हुसैन पुत्र स्व. इफ्तेखार हुसैन निवासी मोहल्ला कायस्थान पीलीकोठी वार्ड नम्बर 16 थाना कीरतपुर जनपद बिजनौर को तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ट्रैप टीम के प्रभारी प्रवीण सान्याल प्रभारी निरीक्षक एन्टी करप्शन टीम ने टीम के अन्य सदस्यों के साथ जेई आबिद हुसैन को नदौसी विद्युत उपकेंद्र पर दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। बताया कि जेई आबिद हुसैन शिकायतकर्ता सुनील कुमार पुत्र नत्थू लाल निवासी ग्राम बल्लिया ब्लाक एंव थाना फतेहगंज पश्चिमी के पिता नत्थू लाल के नाम से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में ऑनलाइन कनेक्शन नं.-1008460004 व इनवाइस नम्बर P54091976 पर दिनांक नौ सितंबर 2024 को अपनी कृषि भूमि खसरा संख्या 472 ग्राम बल्लिया तहसील मीरगंज में सिंचाई के लिये ट्यूबवेल के कनेक्शन हेतु आवेदन किया था। जेई आबिद हुसैन द्वारा ट्यूबवेल के विद्युत कनेक्शन के लिए स्थलीय सर्वेक्षण करने एवं एस्टीमेट बनाने के एवज मे तीस हजार रुपये (रिश्वत) की मांग की। जिसे शिकायतकर्ता द्वारा देते हुये रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी जेई के विरुद्ध फतेहगंज पश्चिमी मुकदमा दर्ज कराया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *