बरेली- राजनीति मे जहां सभी धुरविरोधी होते है वहीं क्षेत्र के लोगों को परेशानियों से निजात मिलने पर पूर्व पार्षद दीपक सक्सेना ने वर्तमान पार्षद का माल्यार्पण कर आभार जताया।
इज्जतनगर क्षेत्र के नर्सरी रोड के सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर सैदपुर हॉकिंस के पूर्व पार्षद दीपक सक्सेना जी के साथ क्षेत्रवासियों श्री हरपाल मौर्य, श्री हरि ओम गंगवार, श्री सुरेश अग्निहोत्री, श्री रमेश मौर्य,, श्री ओमकार राजपूत, मानस गुप्ता आदि ने सड़क निर्माण कार्य कराने वाले माननीय पार्षद श्री रामपाल गंगवार जी का माल्यार्पण का स्वागत किया । इस अवसर पर पूर्व पार्षद दीपक सक्सेना ने बताया कि वर्ष 2014 में इस सड़क का निर्माण उन्होंने बीडिए द्वारा करवाया था उसके बाद अब सड़क बहुत जर्जर अवस्था में हो गई थी इसके निर्माण के लिए उन्होंने दो बार नगर निगम से टेंडर भी कराया गया लेकिन किसी ठेकेदार द्वारा टेंडर नहीं दिए जाने के कारण कार्य लंबित रहा उसके बाद कार्यकाल समाप्त होने पर पूर्व पार्षद दीपक सक्सेना द्वारा माननीय कार्यकारिणी सदस्य रामपाल गंगवार जी से इस सड़क को बनवाने का अनुरोध क्षेत्र वासियों की ओर से किया गया जिसको स्वीकार करते हुए उन्होंने कार्यकारिणी एवं सदन में इस सड़क निर्माण कार्य को बहुत गंभीरता से उठाया उसी का सुखद परिणाम है कि आज सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया इसके लिए मैं वार्ड 55 सैदपुर हॉकिंस के सभी लोगो की ओर से आभार व्यक्त करता हूं।