पथरदेवा- देवरिया जिले के श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर मेदी गाँव पट्टी के पहले स्थापना दिवस पर आज 21 निर्धन कन्याओं का सनातन धर्म के रीति रिवाज के साथ धूमधाम से विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ। बेरीपड़ाव जनपद नैनीताल से यहां पधारे वरिष्ठ महामंडलेश्वर श्री सोमेश्वर यति महाराज जी सहित अनेकों गणमान्य नागरिकों ने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान कर उनके मगंलमयी व यशस्वी जीवन की कामना की। चंद्रावती देवी कॉलेज आफ एजुकेशन अमवा हीरामन दुबे प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष उत्साह व हर्ष के साथ आध्यात्मिक वातावरण छाया रहा। इस अवसर पर वरिष्ठ महामंडलेश्वर श्री सोमेश्वर यति महाराज जी ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अपने जीवन को सत कर्मों में लगाते हुए ईश्वर की आराधना के साथ निष्काम कर्म योगी की भांति अपनें गृहस्थ धर्म का पालन करें। सदा सद् विचारों को अपने जीवन में स्थान दें। इस अवसर पर मंदिर के संरक्षक गिरिजा लाल श्रीवास्तव, सुरेंद्र श्रीवास्तव ,कृपाशंकर सिंह, प्राचार्य देवेंद्र श्रीवास्तव, डॉ मधुसूदन मणि त्रिपाठी, डॉक्टर कमले आलम, दीपक तिवारी, आकृति भारती, रितु यादव, जीनत खातून, शोएब खान, अनीश, फातिमा ,अंजली शर्मा, कामिनी विश्वकर्मा, गीतांजलि शर्मा, श्रुति कुशवाहा, सबा परवीन, ज्योति यादव श्रेया तिवारी नाज़नीन परवीन, शमा परवीन ,उम्मे कुलसुम ,नेहा शुक्ला, प्रियंका गुप्ता, अनुराधा ,स्वास्तिका सिंह ,यासमीन अंजुम ,लक्ष्मी भारती, शालिनी श्रीवास्तव, नूपुर ,सहाना खातून, जूही पटेल ,नेहा खरवार ,शिवानी सिंह ,सोनाली पाठक, सीमा खातून, सबा खातून ,भीम यादव ,रुद्र प्रताप, विजय बहादुर ,मृत्युंजय साहनी, गौतम, संजय भारती ,रजनीश गौतम ,अभिषेक कुशवाहा ,दिव्यांशु शुक्ला, अनिल यादव ,विरेंद्र यादव ,इमामुद्दीन अली ,के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।
– रमाकान्त पन्त