बरेली। पैगम्बर ए इस्लाम का अपमान करने वाले नरसिंहानंद सरस्वती का विरोध तेज हो गया है। गाजियाबाद के महंत नरसिंहानंद सरस्वती और शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ शुक्रवार को बरेली की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। जुमा नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग विभिन्न मस्जिदों से सीधा इस्लामियां ग्राउंड को कूच करते हुए पहुंच गए। महंत के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। हाथों में तख्तियां लेकर भीड़ ने महंत की गिरफ्तारी की मांग की। जमात रजा मुस्तफा की अगुवाई में पहला ऐसा प्रदर्शन हुआ, जिसमें उम्मीद से ज्यादा भीड़ जुटी है। जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खां कादरी ने कहा कि पैगंबरे इस्लाम की शान में महंत नरसिंहानंद ने गुस्ताखी की है। करोड़ों मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन पैगंबरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं कर सकता है। मुसलमानों ने इस प्रदर्शन से यह दिखा दिया है कि वो खामोश नहीं है। अपने पैगंबरे इस्लाम के लिए चुप नहीं बैठेगा। दरगाह आला हजरत से पैदल मार्च करते हुए इस्लामियां ग्राउंड पहुंचे। छह सूत्रीय ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित एसएसपी, एडीएम को सौंपा है। शहरी क्षेत्र के अलावा जिले भर से लोग यहां पहुंच रहे हैं। असजद मियां का काफिला भी इस्लामिया मैदान में पहुंच गया है और सलमान मियां भी पहुचे। इसके अलावा दरगाह आला हजरत एवं खानकाह ताजुश्शरिया से जुड़े संगठन जमात रजा मुस्तफा ने शुक्रवार को अपने अपने कारोबार बंद रखने के साथ ही प्रदर्शन की अपील की थी। दरगाह के ऐलान का असर शहर के सैलानी और जखीरे में देखने को मिला। यहां दोनो ही बाजार पूरी तरह से बंद रहे। जहां रोड पर बच्चे क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए जबकि कोहड़ापीर और इस्लामिया बाजार रोज की तरह खुला रहा। जहां लोग खरीदारी करते हुए देखे गए। आपको बता दें कि गुरुवार को जमात के प्रवक्ता इमरान खान ने बताया था कि पिछले दिनों एक धर्मगुरु की ओर से पैगंबरे इस्लाम और मजहबी इस्लाम पर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी। इसके विरोध मे प्रदर्शन के साथ ही दरगाह की ओर से अपने अपने कारोबार को बंद रखने की अपील की थी। दरगाह की ओर से की गई अपील का कई जगह पर खासा असर दिखाई दिया। खासतौर पर सैलानी और जखीरा बाजार पूरी तरह से बंद रहा। जहां पूरा बाजार बंद रहा। इसके साथ ही इस्लामिया और कोहाड़ापीर समेत अन्य जगह पर इसका असर दिखाई नहीं दिया। जुमे की नमाज अदा होने के बाद इस्लामिया इंटर कॉलेज मे मैदान मे लोगों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई। लोग अपने-अपने क्षेत्रों की मस्जिदों से नमाज अदा करने के बाद इस्लामिया मैदान मे एकत्रित हुये। इस्लामिया मैदान में लगातार बढ़ती भीड़ को देखकर पुलिस-प्रशासन के हाथ पांव फूल गए है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण इस्लामिया के मंच पर पहुंच कर कारवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद असजद मियां ने सभी लोगो से शांति के साथ घर जाने को कहा है। वहीं अचानक लोगों की भीड़ निकलने से कुतुबखाना चौराहा जाम हो गया। इस मौके पर एसएसपी, एसपी सिटी, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ अधिकारी, पुलिस, पीएसी तैनात रही।।
बरेली से कपिल यादव