फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। पैगंबरे इस्लाम की शान मे गुस्ताखी करने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नरसिंहानंद के बयान को लेकर मुसलमानों में जबरदस्त गुस्सा है। मंगलवार को जमाज ए रजा मुस्तफा के फतेहगंज ब्रांच के अध्यक्ष आसिम रजा अजहरी ने थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा को ज्ञापन देकर एनएसए के तहत कार्यवाही की मांग की है। उलेमाओं ने कहा कि नरसिंहानंद और उसके शिष्यों पर एनएसए लगाया जाना चाहिए जो लगातार इस्लाम धर्म के हजरत मोहम्मद साहब व मुस्लिम धर्म के अन्य खलीफाओं के खिलाफ विवादित बयान देकर कानून का मजाक उड़ा रहे है। नरसिंहानंद अपने बयान के जरिए पूरे देश की शांति को खतरे में डालने की कोशिश की है। यह लगातार अभद्र भाषा व आपत्ति फैलाने का कार्य कर रहे है। शिकायत मे यति नरसिंहानंद व उसके शिष्य छोटा नरसिंहानंद अनिल यादव, नरसिंहानंद गिरी, निर्धरन, रामस्वरूप व अनुयायियों को अविलंब गिरफ्तार करने व कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गयी है। ज्ञापन देने बालो मे जामा मस्जिद के इमाम हाफिज इस्लाम बारिश, मौलाना अख्तर, हाफिज जकी और सभासद जाकिर अजहरी रहे। वही बरेली मे पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के लिए तहरीक-ए-मदारियत काउंसिल ऑफ इंडिया (टीएमसी) ने मांग उठाई है। जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री प्रेषित किया गया है। संगठन के लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. इंतेखाब आलम के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने कलक्ट्रेट जाने की तैयारी में थे। परतापुर स्थित आवास पर पुलिस के साथ पहुंचे थाना इज्जतनगर के प्रभारी ने उनसे ज्ञापन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन देते हुए डॉ. इंतेखाब ने कहा कि डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के बयान से पूरे मुस्लिम समाज मे रोष है।।
बरेली से कपिल यादव