बरेली। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी, धनतेरस/नरक चौदस के पावन अवसर पर अखंड भारत गौरव ट्रस्ट के तत्त्वधान मे प्राचीन लक्ष्मी नारायण मन्दिर सौदाग्रांन्, गली आला हज़रत दरगाह, पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ और मधुर भजनों के साथ भक्तों ने भक्ति रस का आनंद मे भाव बिभोर हो गए, आरती के पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर दीप दान किया गया! गायक कौशिक टंडन ने सभी को भजन सुना कर मंत्र मुग्ध कर दिया*
कार्यक्रम में अखंड भारत गौरव ट्रस्ट के संस्थापक अनिल मुनि, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भास्कर मिश्रा जी, कार्य वाहक अध्यक्ष राज गोपाल खट्टर जी, जिला अध्यक्ष कौशल सारस्वत जी, राकेश सक्सेना, महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र लाला, मीडिया प्रभारी सचिन श्याम भारतीय, प्रदीप रस्तोगी, दीपक रस्तोगी, सुमित मेहरोत्रा, मुकेश कपूर, विकास मेहरोत्रा, विवेक शिवा, पंकज, प्रीति रस्तोगी, सचिन कककड़, कामिनी कपूर, स्टार कपूर, बबिता कपूर, उषा शर्मा, ट्रस्ट के संयुक्त सचिव लवलीन कपूर ने सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया और प्रसाद वितरण किया।
– बरेली से सचिन श्याम भारतीय