*नायरघाटी से 6 युवक व 2 युवतियां सीखेंगी पैराग्लाइडिंग के गुर
पौड़ी गढ़वाल : सतपुली नायरघाटी को एडवेंचर टूरिज्म के रूप में विकसित करने के लिये जिलाधिकारी पौडी धीराज गर्ब्याल की पहल पर नायरघाटी में चल रहे पैराग्लाइडिंग की संभावना को देखते हुए आज बिलखेत से छ युवक व दो युवती को ग्यारह दिवसीय पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग के लिए हिमांचल कांगड़ा भेजा गया ।
बिलखेत बैंड से दो युवती कुमारी सरिता, कुमारी सपना रावत व छ युवक अखिलेश नेगी, अमनदीप शाह, अमित कुमार, ऋषभ नैथानी, दीपांशु, अरविन्द को 78 वर्षीय मदन सिंह रावत व जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने हरी झंडी देकर ग्रुप को रवाना किया ।
जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने कहा कि ग्यारह दिवसीय पैराग्लाइडिंग प्रक्षिक्षण शिविर में नायरघाटी के इन छ युवक व दो युवती को हिमांचल कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग देकर एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जायेगा ।
एडवेंचर ग्रुप को रवाना करते हुए अनिरुद्ध रावत, ग्राम प्रधान सैनार सुनील नैथानी, गजेन्द्र रावत, पूरण सिंह बिष्ट, जानकी प्रसाद नैथानी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल