कानपुर – आज नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत कानपुर एवं बिठूर में निर्मित और जिर्णोधारित घाटों का उदघाटन करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन,जल संसाधन एवं गंगा सफाई मंत्री नितिन गडकरी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद मुरलीमनोहर जोशी,भोले सिंह, सुरेश खन्ना, सतीश महाना,बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा,प.दिनेश चंद्र अवस्थी आदि मौजूद रहे।
जब अनाउंसमेंट में योगी जी को बुलाया गया तो उन्होने गडकरी को भेज दिया मुखातिब होने के लिए गडकरी ने कहा “प्रधानमंत्री जी द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम को हम अच्छे से आगे बढ़ा रहे जब उन्होंने इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी तब गंगा की हालत बहुत ही ज्यादा बदत्तर थी और आज के हालात में काफी हद तक शुधार हुआ है करोडों रुपये खर्च करके कानपुर के विकास किया जा रहा है” उन्होंने ने शिशामऊ पुल का भी जिक्र करते हुए कहा कि कानपुर का ये पुल गन्दगी के मामले में वर्ल्ड फेमस है लेकिन अब उसमें काफी हद तक सुधार हुआ है जिसके लिए उन्होंने सत्यदेव पचौरी और महाना का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ भी की।
कानपुर के सभी घाटों का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई घाटों की स्वछता को देखकर खुश हुए व स्वछता में सहयोग करने के लिए जनमानस का धन्यवाद किया।
– प्रदीप दीक्षित,कानपुर