जौनपुर/केराकत-जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव मे एक नाबालिक लड़की ने गाँव के ही दो युवकों पर जबरदस्ती दुष्कर्म करने आरोप लगाया है ।
आरोप है कि 17 मई की रात करीब 9 बजे नाबालिक लड़की पड़ोस की दुकान पर सामान लेने गयी थी दुकान बंद होने कारण वह वापस लौट रही थी तभी गाँव के ही दो युवकों ने उसे पीछे से दबोच लिया और पास के बने शौचालय मे जबरन ले जाकर दुष्कर्म कर भाग निकले ।
रोते-बिलखते लड़की जब अपने घर पहुंची और अपने मां को आप बीती सुनाई तो गुस्साए परिजन तत्काल आरोपियों के घर शिकायत लेकर गये तो आरोपियों के परिजनों ने उनकी एक न सुनी।
थक-हार कर परिजन अगले दिन
लड़की को लेकर केराकत कोतवाली पहुँचे जहां कोतवाली प्रभारी शशी भुषण राय ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर एफआईआर दर्ज कर लड़की को मेडिकल के लिये भेज दिया और मामले की जाँच में जुटे गये।
दोनो आरोपी अभी भी पुलिस की पहुँच से दुर है।
– जौनपुर से संदीप सिंह की रिपोर्ट